Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyOnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस लीक, मिलेंगे नए पेरिस्कोप कैमरे और काफी कुछ

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस लीक, मिलेंगे नए पेरिस्कोप कैमरे और काफी कुछ

OnePlus कथित तौर पर OnePlus 12 पर काम कर रही है। वैसे तो OnePlus 11 कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन हैं। हालांकि, कंपनी द्वारा किफायती OnePlus Ace 2 और OnePlus Ace 2V लॉन्च किए गए हैं, लेकिन ये वनप्लस 11 के सक्सेसर नहीं है। हाल ही में नई लीक से पता चला है कि कंपनी वनप्लस 12 पर काम कर रही है जो कि अगले साल लॉन्च की जाएगी। नई लीक में OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है।
 

OnePlus 12 में क्या कुछ होगा खास

नई लीक जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के हवाले से आई है, जिन्होंने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर जानकारी साझा की है। उन्होंने दावा किया कि ब्रांड वर्तमान में “SM8650” प्रोडक्ट्स पर एक नए पेरिस्कोप कैमरे की टेस्टिंग कर रहा है। कथित तौर पर यह मॉडल नंबर Qualcomm के नेक्स्ट जनरेशन के फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 का सुझाव देता है। वहीं लीक खासतौर पर स्मार्टफोन के OnePlus 12 मॉडल होने की ओर इशारा नहीं करती है। यह Snapdragon 8 Gen 3 को देखते हुए संभावना है, क्योंकि OnePlus 11 में Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया था।

लीक में आगे कहा गया है कि Snapdragon 8 Gen 3 की घोषणा इस साल के आखिर में होगी। वहीं दूसरी ओर यह संभावना है कि OnePlus 12 में हाई एंड प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा एक दूसरे टिपस्टर मैक्स जंबोर ने कहा कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने आगामी 2024 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कैमरे के मामले में कई अपग्रेड लाने का प्लान बना रही है। इसमें नए पेरिस्कोप लेंस की टेस्टिंग भी शामिल है।

नए और बेहतर पेरिस्कोप लेंस के साथ OnePlus 12 बेहतर जूम कैपेसिटी प्रदान करेगा। आपको बता दें कि यह कैमरा आमतौर पर Samsung Galaxy 23 Ultra जैसे अधिकतर फ्लैगशिप ग्रेड फोन में मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी भी रिपोर्ट में कोई खास जानकारी नहीं है। हालांकि, आने वाले समय में वनप्लस आगामी स्मार्टफोन की जानकारी का अधिक खुलासा हो सकता है।

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment