OnePlus 11RT होगा Ace 2 Pro का ग्लोबल वर्जन
जाने माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के हवाले से यह खबर आई है। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर OnePlus Ace 2 Pro की जानकारी साझा की गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने पहले इस साल की शुरुआत में चीन में Ace 2 और Ace 2V मॉडल को पेश किया था। अब यह माना जा रहा है कि Ace 2 Pro लाइनअप में नया मॉडल होगा जो कि नए फीचर्स का सपोर्ट करेगा। नए फोन में एक नया प्रोसेसर दिया जाएगा जो कि कथित तौर पर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC हो सकता है।
डिजिटल चैट स्टेशन ने यह भी कहा कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता के आगामी Ace 2 फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाली कर्व्ड डिस्प्ले होगी। वहीं दूसरी ओर यह फुल HD + रेजॉल्यूशन और कर्व्ड ऐजेस वाली AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है। बीओई इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का सप्लायर है। अगर ऐसा ही होता है तो यह साफ है कि Ace 2 Pro एक ज्यादा किफायती फ्लैगशिप ग्रेड फोन होगा जो OnePlus 11 मॉडल से बेहतर होगा।
इसके अलावा अफवाहों से यह भी पता चलता है कि Ace 2 Pro का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप Ace 2 जैसा ही होगा। हालांकि यह फिलहाल साफ नहीं है। Ace 2 Pro को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।