Tuesday, May 30, 2023
Google search engine
HomeTechnologyOppo A1 5G Price 1999 Yuan Launched with 50MP Camera 12GB RAM...

Oppo A1 5G Price 1999 Yuan Launched with 50MP Camera 12GB RAM 67W charging & more

Oppo A1 5G स्‍मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह सिंगल स्टोरेज कॉन्‍फ‍िगरेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस स्‍मार्टफोन को हाल ही में गीकबेंच समेत TENNA और चाइना टेलीकॉम जैसी सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था। इसके बाद से ही फोन की लॉन्चिंग का अनुमान लगाया जा रहा था। ‘ओपो A1 5G’ स्मार्टफोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से पावर्ड किया गया है। इसकी 5000 एमएएच की बैटरी 67W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कहा जाता है कि कंपनी 300W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सिस्टम पर भी काम कर रही है। इसे साल भर के अंदर लॉन्‍च किया जा सकता है। 
 

Oppo A1 5G की कीमत

12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के सिंगल कॉन्‍फ‍िगरेशन में उपलब्ध Oppo A1 5G की कीमत 1999 युआन (लगभग 23,800 रुपये) है। कंपनी ने अभी तक इस स्‍मार्टफोन के ग्‍लोबल या इंडियन वैरिएंट से जुड़ी जानकारी नहीं दी है। इस स्‍मार्टफोन को कैबेरिया ऑरेंज, ओशन ब्लू और सैंडस्टोन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह फोन ‘ओपो’ की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
 

Oppo A1 5G के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आने वाले Oppo A1 5G में 6.71 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। टच सैंपलिंग रेट 360Hz है।
जैसाकि हमने बताया, इस स्‍मार्टफोन को क्वालकॉम के ‘स्नैपड्रैगन 695′ प्रोसेसर से पावर्ड किया गया है। रैम सपोर्ट 12GB का है और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज से फोन को पैक किया गया है। Android 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले इस स्‍मार्टफोन में ColorOS 13 की लेयर है। 

Oppo A1 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है साथ में 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। 5000 एमएएच की बैटरी से लैस Oppo A1 5G में 67W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। अन्‍य खूबियों की बात करें, तो साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक की खूबियां भी इस स्‍मार्टफोन में हैं। यह एक 5G स्‍मार्टफोन है, जिसका वजन 193 ग्राम तक है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment