टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने एपुअल्स की एक रिपोर्ट में Oppo A98 5G के रेंडर और स्पेसिफिकेशंस लीक किए हैं। रेंडर में स्मार्टफोन का फ्रंट डिजाइन दिखाया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए एक सेंट्रली होल-पंच कटआउट नजर आ रहा है। वहीं बाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।
लीक के मुताबिक, Oppo A98 5G में 6.7 इंच की LTPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेंसिटी 391ppi होगी। यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। डिस्प्ले पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 5G SoC पर काम करेगा। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A98 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और f/3.3 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। सेफ्टी के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात की जाए तो Oppo के इस स्मार्टफोन में वाई फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल सकता है। Oppo A98 5G में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 165.6mm, चौड़ाई 76.1mm, मोटाई 8.2mm और वजन 192 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।