Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyOPPO A98 5G Price RM1399 Launched With 8GB RAM 64MP Camera 5000mAh...

OPPO A98 5G Price RM1399 Launched With 8GB RAM 64MP Camera 5000mAh battery & more

स्‍मार्टफोन ब्रैंड ओपो (OPPO) ने उसकी A सीरीज में एक नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। OPPO A98 5G नाम की इस डिवाइस को मलयेशिया में लाया गया है। फोन में FHD+ डिस्प्ले, 64MP का प्राइमरी कैमरा और 256GB स्टोरेज जैसी खूबियां हैं। 8 जीबी रैम से लैस इस स्‍मार्टफोन में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। यह एक म‍िड-प्रीमियम रेंज डिवाइस नजर आती है, जो 5000mAh की बैटरी से लैस है।  
 

OPPO A98 5G के प्राइस 

OPPO A98 5G के ऑफ‍िशियल प्राइस अभी सामने नहीं आए हैं। हालांकि कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह RM1399 (लगभग 25 हजार रुपये) में लिस्‍ट है। यह 8GB + 256GB वेरिएंट के प्राइस हैं। स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। हालांकि ओपो ने फोन के कलर वेरिएंट्स का ऐलान नहीं किया है। कहा जा रहा है कि यह ड्रीमी ब्लू और कूल ब्लैक कलर्स में आएगा। 
 

OPPO A98 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

फोन की खूबियों की बात करें, तो OPPO A98 5G में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्‍प्‍ले है। यह फुल एचडी रेजॉलूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। यह 8जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज से लैस है। 8 जीबी की वर्चु‍अल रैम का सपोर्ट भी फोन में मिलता है। OPPO A98 5G लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 13 पर चलता है, जिसमें कलरओएस 13 की लेयर है। 

OPPO A98 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 64 मेगपिक्‍सल का है। साथ में 2 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रोलेंस लगाया गया है, जो 40x जूम सपोर्ट से लैस है। जैसाकि हमने बताया इस फोन में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। 

OPPO A98 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 67 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि 5 मिनट की चार्जिंग में यह फोन 6 घंटों का कॉलिंग टाइम दे सकता है। फोन का वजन 192 ग्राम है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment