Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyOppo F23 Pro 5G price in india rs 25000 expected with 5000mah...

Oppo F23 Pro 5G price in india rs 25000 expected with 5000mah battery 64MP triple camera Snapdragon 695 more details

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo भारत में मिडरेंज सेग्मेंट में फोकस रखती है। अब ब्रैंड की ओर से एक ओर स्मार्टफोन Oppo F23 Pro 5G भारत में लॉन्च होने की बात सामने आ रही है। इस फोन की कीमत 25 हजार रुपये के लगभग बताई जा रही है। फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह अपकमिंग डिवाइस Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आने की बात कही गई है। आइए इस फोन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको देते हैं। 

Oppo F23 Pro 5G भारत में कंपनी की ओर से अगला 5G हैंडसेट हो सकता है। जिसे Oppo F21 Pro 5G के सक्सेसर कै रूप में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में 5G का विस्तार तेजी से हो रहा है, इसलिए 5G फोन अब मिडरेंज में काफी संख्या में लॉन्च किए जा रहे हैं। कुछ कंपनियों ने तो बजट सेग्मेंट में भी 5G हैंडसेट उतार दिए हैं। Oppo F23 Pro 5G भी ऐसा ही एक स्मार्टफोन होने वाला है जिसके बारे में जाने माने टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। टिप्स्टर ने फोन के स्पेसिफिकेशंस के साथ ही इसकी संभावित कीमत भी बता दी है। 

ओप्पो एफ23 प्रो 5जी में 6.72 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इस पैनल में 580 निट्स की ब्राइटनेस भी बताई गई है। यह एक LCD डिस्प्ले होगा, ऐसा कयास है। यह मिडरेंज ओप्पो स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट से लैस होकर आ सकता है। इसके कैमरा स्पेक्स देखें तो फोन में 64MP का मेन सेंसर हो सकता है जो कि रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप में आ सकता है। इसके साथ में 2MP के 2 लेंस और देखने को मिल सकते हैं। 

सेल्फी के लिए यह फोन फ्रंट में 32MP कैमरा के साथ आ सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी बताया गया है। डिवाइस में चार्जिंग SuperVOOC फीचर से लैस हो सकती है। कंपनी की ओर से फोन की अधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है, इसलिए स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि के लिए इंतजार करना होगा। 

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment