Maruti Suzuki Fronx Pros and Cons: मारुति इसी महीने अपनी लेटेस्ट Fronx को लॉन्च करने वाली है. इस कार को कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए लॉन्च करने वाली है. यह एसयूवी उन बायर्स को टारगेट करेगी अपने लिए सब-फोर-मीटर एसयूवी की तलाश में हैं. इस रेंज में फिलहाल Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet और Mahindra XUV 400 का राज है. हालांकि, यह कार इन गाड़ियों से डायरेक्टली मुकाबला नहीं करने वाली है बल्कि, इस सेगमेंट में अकेला प्लेयर होगा। फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है. ऐसे में अगर आप भी इस SUV को खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इसके कुछ प्रोज और कोन्स के बारे में बताने वाले हैं.
planning of buying a maruti suzuki fronx know its pros and cons in detail sbh
Related articles