Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyPoco F5 5G Price in India Rs 29999 33999 Launched sale date...

Poco F5 5G Price in India Rs 29999 33999 Launched sale date may 16 flipkart specifications features more

Poco F5 5G और Poco F5 Pro 5G स्मार्टफोन मंगलवार, 9 मई को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए। फ्लैगशिप गेमिंग-सेंट्रिक स्मार्टफोन्स में टॉप-एंड Snapdgraon चिपसेट के साथ 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इनमें से स्टैंडर्ड Poco F5 5G को भारत में भी लॉन्च किया गया है, जो Snapdragon 7+ Gen 2 SoC पर काम करता है, जबकि Poco F5 Pro में Snapdagon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलता है।
 

Poco F5 5G price in india, availability

Poco F5 5G के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, जबकि टॉप-एंड 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। एक स्पेशल इंट्रोडक्टरी ऑफर भी है, जिसमें बेस मॉडल को 26,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट को 30,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन 16 मई को Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे कार्बन ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और स्नोस्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
 

Poco F5 5G specifications

डुअल (सिम) Poco F5 5G स्मार्टफोन MIUI 14 पर बेस्ड Android 13 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले शामिल है, जो 120Hz तक एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 93.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी बॉडी रेशियो के साथ 1920Hz PWM डिमिंग से लैस है। डिस्प्ले को DCI-P3 कलर गैमट ​​​​के 100 प्रतिशत कवरेज की पेशकश करने के लिए रेट किया गया है और इसमें डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट भी है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। नया पोको हैंडसेट Qualcomm के नए Snapdragon 7+ Gen 2 SoC पर काम करता है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR5X रैम जोड़ी गई है। ऑनबोर्ड मेमोरी को 7GB स्टोरेज के जरिए 19GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।

थर्मल मैनेजमेंट के लिए Poco F5 5G में 3725mm स्क्वायर हीट डिसिपेशन एरिया और ग्रेफाइट शीट्स की 14 परतों के साथ वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम शामिल किया गया है।

कैमरों की बात करें, तो Poco F5 5G के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेटअप में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

पोको ने नए स्मार्टफोन पर 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी है। इसका IP53-रेटेड स्प्लैश-रेजिस्टेंट बिल्ड है। हैंडसेट पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। Poco F5 5G में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह Dolby Atmos सपोर्ट से लैस डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।

Poco F5 5G में 67W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। बंडल किए गए चार्जर से कंपनी के दावे अनुसार, केवल 45 मिनट में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment