Thursday, June 8, 2023
Google search engine
HomeTechnologyPoco F5 Pro 5G with 12GB ram 5160mAh battery Display Specification Revealed...

Poco F5 Pro 5G with 12GB ram 5160mAh battery Display Specification Revealed Ahead May 9 Launch Details

Poco की तरफ से Poco F5 सीरीज को 9 मई को लॉन्च किया जाना है। कंपनी इस सीरीज में Poco F5 5G और Poco F5 Pro 5G को पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले इसके डिजाइन और कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस को कंपनी टीज भी कर दिया है। अब एक और अपडेट इसे लेकर दिया गया है जिसमें सीरीज के मॉडल Poco F5 Pro 5G के डिस्पले स्पेक्स के बारे में बताया गया है। आइए आपको बताते हैं कि इस फोन में किस तरह का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। 

Poco F5 Pro 5G को 9 मई को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा। सीरीज में इस फोन के साथ Poco F5 5G भी लॉन्च होगा। इन दोनों ही स्मार्टफोन के बारे में कंपनी कई डिटेल्स टीज कर चुकी है। अब Poco F5 Pro 5G के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस के बारे में नया अपडेट दिया गया है। इस फोन में WQHD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें सेंटर में पंच होल कटआउट भी बताया गया है। जहां पर सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। टीजर इमेज में इसके डिस्प्ले फीचर्स को देखा जा सकता है। 

इसके अलावा इसके रियर पैनल के बारे में भी यहां कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। जिसके साथ में LED फ्लैश भी होगा। इसका कैमरा सेअटप एक आयताकार मॉड्यूल में आने वाला है। कंपनी ने अभी तक बहुत अधिक जानकारी इन डिवाइसेज के बारे में बाहर नहीं बाहर की है। लेकिन इनको लेकर लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। 

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, Poco F5 Pro में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 3200 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ आ सकता है जिसके साथ में 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज पेअरिंग देखने को मिल सकता है। इसका मेन कैमरा 64MP का OIS सपोर्टेड लेंस बताया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल लेंस भी सपोर्टेड होंगे। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। 

Poco F5 Pro में 5,160mAh बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकती है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट बताया गया है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर भी देखने को मिल सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment