Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyRealme 11 Pro Plus Models Launch 9 May Specifications Features Leaks All...

Realme 11 Pro Plus Models Launch 9 May Specifications Features Leaks All Details

Realme 11 सीरीज चीन में 9 मई को लॉन्च होने जा रही है। सीरीज में Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ जैसे मॉडल्स को लॉन्च किया जा सकता है। लाइनअप में Realme 11 Pro+ टॉप एंड स्मार्टफोन हो सकता है। सीरीज के सभी फोन एक समान सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकते हैं। हालिया लीक्स से पता चला है कि टॉप-एंड मॉडल MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी। कैमरा, बैटरी और चार्जिंग क्षमता को लेकर भी लीक्स देखने को मिल चुके हैं। यहां हम आपको Realme 11 सीरीज को लेकर अभी तक सामने आई जानकारियों के बारे में बता रहे हैं।

Relame 11 सीरीज  के टॉप-एंड मॉडल 11 Pro+ के आधिकारिक टीजर से पता चल चुका है कि स्मार्टफोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। लीक्स का कहना है कि सीरीज के सभी स्मार्टफोन कुछ छोटे बदलावों के साथ एक समान कैमरा मॉड्यूल लेकर आएंगे। हालांकि, बॉडी में काफी अंतर देखने को मिल सकता है, जिसमें से Realme 11 Pro+ मॉडल एक कर्व्ड रियर और डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसे पूर्व GUCCI डिजाइनर मैटेओ मेनोटो के साथ को-डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, टीजर्स से कंफर्म हो चुका है कि प्रीमियम वेरिएंट में बेज फॉक्स लेदर बैक पैनल होगा, जिसे “सनराइज सिटी” कहा जाएगा। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि स्मार्टफोन को और भी कलर ऑप्शन या बैक पैनल मटेरियल में लॉन्च किया जाए।

कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो चुका है, जिससे पता चला है कि Realme 11 Pro+ मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ रिजॉल्यूशन से लैस  6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा। यह 61-डिग्री कर्वेचर वाला डिस्प्ले होगा। दूसरी ओर स्टैंडर्ड Realme 11 5G में कथित तौर पर FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है।

हाल ही में Geekbench लिस्टिंग से पता चला था कि Relame 11 Pro+ मॉडल MT6877V/TTZA मॉडल नंबर वाले प्रोसेसर से लैस चिपसेट के साथ आएगा, जो कि MediaTek के नए Dimensity 7050 SoC होने की संभावना है। इसके अलावा, इसी बेंचमार्क लिस्टिंग से पता चला था कि फोन 12GB रैम से लैस होगा और आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 13 OS के साथ आएगा। इसमें कथित Realme 11 Pro+ को 838 का सिंगल-कोर और 2303 का मल्टी-कोर स्कोर हासिल हुआ था।

अपकमिंग Realme 11 Pro+ 5G में f/1.4 अपर्चर वाला 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और साथ ही 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया जा सकता है। यह सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16-मेगापिक्सल सेंसर से भी लैस हो सकता है।

वहीं, Gizmochina के अनुसार, Realme 11 Pro और 11 Pro+ मॉडल 5,000mAh बैटरी के साथ आ सकते हैं, जिनमें से प्रो मॉडल में 67W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, 3C लिस्टिंग से पता चला है कि स्टैंडर्ड 11 मॉडल में 33W फास्ट चार्जिंग शामिल होगी।

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment