Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyRealme 11 Pro+ with Dimensity 7 series SoC white gold color scheme...

Realme 11 Pro+ with Dimensity 7 series SoC white gold color scheme live image leaked more details

Realme 11 सीरीज में इन दिनों कंपनी का अपकमिंग फोन Realme 11 Pro+ काफी खबरों में है। इस फोन को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। एक बार फिर से इसके लाइव इमेज ऑनलाइन लीक हो गए हैं। स्मार्टफोन में Dimensity 7 सीरीज का चिपसेट बताया गया है। चीन की सोशल मीडिया साइट पर जो फोटो सामने आए हैं इसमें फोन का डिजाइन, कलर और रियर पैनल संबंधित कई डिटेल्स पता चलते हैं। आइए आपको Realme 11 Pro+ का लेटेस्ट अपडेट बताते हैं। 

Realme 11 Pro+ फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कंपनी का ये मिडरेंज हैंडसेट इन दिनों खूब चर्चा में है। लेटेस्ट अपडेट में इसके लाइव इमेज लीक हो गए हैं। Aroged की रिपोर्ट के अनुसार, Weibo पर फोन के लाइव इमेज शेयर किए गए हैं। फोटो देखकर पता चलता है कि इसमें आकर्षक डिजाइन दिया गया है जिसमें कि व्हाइट और गोल्ड कलर का कॉम्बिनेशन है। इसके किनारे कर्व्ड देखे जा सकते हैं। यानि कि फोन एक स्टाइलिश लुक के साथ रिलीज किया जाने वाला है। इससे पहले इसके कैमरा फीचर के बारे में भी खबरें मिल रही थीं कि यह मून फोटोग्राफी के लिए एक डेडीकेटेड मोड के साथ आ सकता है। 

ja7g1ip8

Photo Credit: Aroged

 

Realme 11 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस

अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Realme 11 Pro+ में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फोन में Dimensity 7 सीरीज का प्रोसेसर बताया जा रहा है। डिवाइस में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। 

Realme 11 Pro+ की बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh बताई जा रही है जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। सीरीज में कंपनी तीन मॉडल पेश कर सकती है। इसमें वनिला Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ शामिल हो सकते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment