Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyRealme Narzo N53 with 5000mah Battery 33W Charging 50MP camera Revealed Ahead...

Realme Narzo N53 with 5000mah Battery 33W Charging 50MP camera Revealed Ahead Launch india 18 may more details

Realme का Narzo N53 स्मार्टफोन भारत में 18 मई को लॉन्च होने जा रहा है। फोन में 5,000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग जैसे आकर्षक फीचर लॉन्च से पहले ही कंफर्म हो चुके हैं। Realme Narzo N53 की लॉन्च डेट जैसे जैसे नजदीक आ रही है, कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है। ब्रैंड की ओर से अधिकारिक टीजर में कुछ और स्पेक्स का खुलासा किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट क्या जानकारी लेकर आया है। 

Realme Narzo N53 एक बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया जाएगा, ऐसा कहा जा रहा है। जो कि कम कीमत में कुछ आकर्षक फीचर ऑफर कर सकता है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर भी होगा। अब लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कुछ और स्पेसिफिकेशन एक टीजर में रिवील किए हैं। टीजर देखकर कहा जा सकता है कि इसका डिजाइन बेहद स्लिम होने वाला है। इसे कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन भी कहा जा रहा है। 

रियलमी नार्जो एन53 में कनेक्टिविटी के लिए USB C की पुष्टि भी कर दी गई है। कंपनी ने इसे लेकर दावा किया है कि डिवाइस सिर्फ 34 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा। साथ ही फोन को गर्म होने से रोकने के लिए भी इसमें खास मैकेनिज्म भी मिलने वाला है। फोन के रियर में 50MP का मेन सेंसर बताया गया है। जिसके साथ में एक अन्य कैमरा भी होगा। साथ में LED फ्लैश भी होगा। 
टीजर देखकर इसके डिजाइन के बारे में कुछ और बातें भी पता चलती हैं। मसलन, इसके वॉल्यूम बटन राइट साइड में दिए गए हैं। वहीं पावर बटन भी राइट साइड में मौजूद है। पावर बटन के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फ्रंट में यह वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आने वाला है। डिवाइस की मोटाई सिर्फ 7.49mm बताई गई है। इस लिहाज से यह स्मार्टफोन कम कीमत में आकर्षक फीचर और डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment