Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyRealme to Soon Launch Realme 11 Pro+ 5G in India with 200...

Realme to Soon Launch Realme 11 Pro+ 5G in India with 200 Megapixel Camera

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme का Realme 11 Pro+ 5G चीन में बुधवार को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का टीजर जारी किया है। Realme ने यह जानकारी दी थी कि इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। यह मौजूदा मोबाइल कैमरा में सबसे अधिक रिजॉल्यूशन है। कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। 

कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में 200 मेगापिक्सल के सेंसर वाले नंबर सीरीज के एक स्मार्टफोन का टीजर दिया है। इसके Realme 11 Pro+ 5G होने की संभावना है। हालांकि, कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च के बारे में नहीं बताया है। चीन में इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद इसके बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है। इस स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके भारत में जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है। 

Realme 11 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस (अनुमानित)

इस स्मार्टफोन का मेन कैमरा Samsung ISOCELL HM3 होगा। इस 200 मेगापिक्सल के पकैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर हो सकता है। Realme ने इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट की भी जानकारी दी है। इसकी स्क्रीन 6.7 इंच और फुल HD+ और 1,080 x 2,400 पिक्सल के साथ हो सकती है। इस स्मार्टफोन को Geekbench पर MediaTek Dimensity 7050 SoC के साथ देखा गया है। इसमें 1 TB तक की स्टोरेज होगी। चीन में इसे 16 GB तक के RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसका वजन लगभग 183 ग्राम होगा। 

पिछले महीने Realme ने अपने Narzo N55 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। यह MediaTek Helio G88 SoC के साथ कंपनी का पहला N सीरीज Narzo स्मार्टफोन है। इसे  4GB + 64GB और 6GB + 128GB के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है और इनके प्राइसेज क्रमशः 10,999 रुपये और 12,999 रुपये हैं। इस स्मार्टफोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है औऱ इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसे प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में Mini Capsule फीचर भी दिया गया है जिससे चार्जिंग और डेटा के इस्तेमाल जैसे नोटिफिकेशन मिलेंगे। 

 

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment