Reliance Jio True 5G at Char Dham Temples Badrinath: देवभूमि उत्तराखंड के चारधाम- बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर परिसरों में, रिलायंस जियो ने अपनी ट्रू 5जी सर्विस शुरू कर दी है. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के पावन अवसर पर जियो की 5जी सर्विस लॉन्च की गई. देश भर से चारधाम पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को 5जी की अल्ट्रा हाईस्पीड का फायदा मिलने की उम्मीद है.
reliance jio true 5g services begin at char dham temples as doors of badrinath opened for devotees rjv
Related articles