माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई से मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क एक ऐसी एआई कंपनी बनाना चाहते हैं, जो चैटजीपीटी नामक सफल एआई चैटबॉट की निर्माता फर्म माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई से मुकाबला कर सके. इसे विडंबना ही कहेंगे कि एक समय में एलन मस्क ने ही OpenAI की शुरुआत में 10 करोड़ डॉलर लगाये थे, लेकिन आगे चलकर वह कंपनी से बाहर होना पड़ गया.
tech and auto news elon musk openai chatgpt ai rival xdotai rjv
Related articles