HBD Sachin Tendulkar Car Collection: भारत हो या फिर दुनियाभर में जहां कहीं भी क्रिकेट की बात होती है, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आ ही जाता है. क्रिकेट जगत में उन्होंने जो भूमिका निभाई है, उसे कोई भुला नहीं सकता. आज, 24 अप्रैल 2023 को सचिन तेंदुलकर का बर्थडे है और वे आज वह 50 साल के हो गए हैं. अपने करियर में उन्होंने इतने रिकॉर्ड बनाये हैं कि उनका नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज है. वे भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वे हमेशा प्रासंगिक बने रहेंगे. आज हम आपको सचिन तेंदुलकर के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन के पास एक से बढ़कर एक कई शानदार कारों का कलेक्शन है. इसमें सचिन की पहली कार Maruti 800 से लेकर Ferrari और Nissan GT-R तक शामिल हैं.
tech and auto news happy birthday sachin tendulkar master blaster god of cricket maruti to luxury car collection rjv
Related articles