Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyTecno Camon 20 Premier 5G लॉन्च से पहले यहां आया नजर, 108MP...

Tecno Camon 20 Premier 5G लॉन्च से पहले यहां आया नजर, 108MP कैमरा, 512GB स्टोरेज के साथ देगा दस्तक

Tecno कथित तौर पर Tecno Camon 20 Premier 5G पर काम कर रही है। हालिया लीक से आगामी टेक्नो स्मार्टफोन का खुलासा हुआ है। Tecno Camon 20 Premier 5G मार्केट में Camon 20 लाइनअप के तौर पर एंट्री कर सकता है, जिसमें Camon 20 Pemier 4G और Camon 20 Pro भी शामिल होंगे। लॉन्च से पहले Camon 20 Premier 5G ब्लूटूथ एसआईजी डाटाबेस पर नजर आया है। यहां हम आपको Camon 20 Premier 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग के अनुसार, टेक्नो के आगामी स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट दिया जाएगा जो कि मॉडल नंबर Ck9n से देखा गया है। ब्लूटूथ SIG पर स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि पहले आई लीक्स में टेक्नो के फोन के बारे में काफी कुछ पता चला था।
 

Tecno Camon 20 Pemier 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक,Tecno Camon 20 Premier 5G में 6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका FHD+  रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह शानदार फीचर्स के साथ एंट्री ले सकता है। सिक्योरिटी की बात की जाए तो इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है, जिसमें सेंसर शिफ्ट OIS टेक्नोलॉजी के साथ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। प्राइमरी कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक मैक्रो कैमरा होगा। इस फोन का कैमरा सेटअप यूजर्स को पावरफुल कैमरा अनुभव प्रदान करेगा।

प्रोसेसर की बात करें तो Tecno Camon 20 Premier 5G में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में स्टोरेज की बात करें तो 8जीबी रैम और 8जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा, जिसके साथ में 512GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड HiOS 13 पर काम करेगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment