Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyThis setting of iPhone thieves use to lock you out of your...

This setting of iPhone thieves use to lock you out of your Apple ID account Permanently

आईफोन (iphone) बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) को ऐसे फीचर्स देने के लिए जाना जाता है, जो मुश्किल वक्‍त में यूजर्स की मदद कर सकें। लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐपल का एक जरूरी फीचर, यूजर्स की मुसीबत बढ़ा भी सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के ‘रिकवरी की’ (Recovery key) सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल करके चोर, ऐपल यूजर्स को उनके ऐपल आईडी अकाउंट से परमानेंट लॉक कर सकते हैं। 

इस मामले पर पहली रिपोर्ट इस साल फरवरी में सामने आई थी। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया था कि चोरों की नजर आईफोन यूजर्स के पासकोड पर है। पब्लिक प्‍लेस में पासकोड की जासूसी करके आईफोन चोरी करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। कई पीड़ि‍तों का कहना था कि पब्‍ल‍िक प्‍लेस में उनके आईफोन चोरी हो गए। रिपोर्ट में बताया गया था कि आईफोन का पासकोड पता होने पर चोर, ऐपल यूजर्स की ऐपल आईडी का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। फाइंड माई आईफोन फीचर को भी टर्न ऑफ किया जा सकता है।  

अब वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया है कि पब्लिक प्‍लेस में पासकोड की जासूसी और फोन चोरी करने के बाद चोर एक और काम कर सकते हैं। वो आईफोन के ‘रिकवरी की’ सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन को रीसैट कर सकते हैं। ऐसा करके लोगों को उनकी ऐपल आईडी एक्‍सेस करने से पूरी तरह रोका जा सकता है। 

ध्‍यान देने वाली बात है कि ‘रिकवरी की’ के बिना आईफोन यूजर्स अपने ऐपल अकाउंट को वापस एक्‍सेस नहीं कर सकते। यूजर का पासकोड और ऐपल आईडी पासवर्ड चोरों के हाथ लगने से एक और खतरा है। लोगों का डेटा चुराया जा सकता है। उनके ऐपल पे से पैसों की हेराफेरी भी हो सकती है। ऐपल की वेबसाइट में कहा गया है कि आईफोन और रिकवरी की के खो जाने पर यूजर को उनके अकाउंट से परमानेंट लॉक किया जा सकता है। 
 

ऐसे रह सकते हैं सेफ

  • यूजर्स को यह सुनिश्चि‍त करना है कि उनके पासकोड का पता किसी को ना चले। 
  • सार्वजन‍िक जगहों पर फेस आईडी या टच आईडी का इस्‍तेमाल ज्‍यादा करना चाहिए। 
  • अगर पासकोड डालना जरूरी है, तो डिस्‍प्‍ले पर अपना दूसरा हाथ रखकर बेहद सावधानी से पासकोड डालें, ताकि उसपर किसी की नजर ना पड़े। 
  • चार डिजिट के पासकोड की जगह अल्फान्यूमेरिक पासकोड पर स्विच किया जा सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment