TikTok Banned In Montana: दुनिया के कई देशों ने चाइनीज एप टिकटॉक पर बैन लगा दिया है जिस वजह से आप चाहकर भी इन देशों में इस एप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. भारत, पाकिस्तान और यूके जैसे देशों के बाद अब अमेरिकी राज्य मोंटाना ने भी टिकटॉक को बैन करने वाली सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है. टिकटॉक पर बैन लगाकर मोंटाना पहला अमेरिकी राज्य बना है जिसने इस एप पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. मोंटाना में बैन किये जाने पर टिकटॉक ने भी प्रतिक्रिया दी है. प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने कहा कि- यह स्टेप लोगों के अधिकारों का उल्लंघन करता है.
tik tok ban montana after india and pakistan became the first american state to ban tiktok app sbh
Related articles