Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyTrueCaller ने डेटा प्रोटेक्शन पॉलिसी पर क्लियर किया अपना स्टैंड, जानें कितना...

TrueCaller ने डेटा प्रोटेक्शन पॉलिसी पर क्लियर किया अपना स्टैंड, जानें कितना सेफ है आपका डेटा

truecaller users in India

TrueCaller on Data Security: स्वीडन के कॉलर आईडेंटिफायर ऐप ‘ट्रूकॉलर’ के यूजर्स की संख्या भारत में 25 करोड़ को पार कर गई है. कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मामेदी का मानना है कि कंपनी के लिए भारत में अब भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है.

truecaller user data security

एलन मामेदी ने कहा कि नये नियमनों के आने के बाद ट्रूकॉलर की ‘गोपनीयता-केंद्रित, अनुमति-आधारित प्रणाली’ में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. मामेदी ने कहा कि कंपनी भारत में डेटा सुरक्षा के नये नियमों का पालन करेगी और ‘संचार को सुरक्षित और आसान बनाने’ के लिए सभी उपायों का स्वागत करती है.

truecaller new features

मामेदी हाल ही में कंपनी के मुख्य रणनीति अधिकारी (सीएसओ) और सह-संस्थापक नमी जर्रिंगलम के साथ भारत आये थे. उन्होंने कहा कि कंपनी ‘कॉलर नेम प्रजेंटेशन’ पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सुझाव की प्रशंसा करती है और इस संबंध में भविष्य में भी सहयोग करेगी.

Truecaller Features

ट्राई ने परेशान करनेवाले कॉल और संदेशों का समाधान करने के लिए हाल ही में दूरसंचार कंपनियों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा था. पीटीआई – भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रूकॉलर ने कहा कि वह अनचाहे और स्पैम कॉल-मैसेज से बचाने के लिए अपनी सेवा के मूल पहलुओं पर अब भी केंद्रित है.

how truecaller saves from spam calls ?

TrueCaller सीईओ एलन मामेदी ने बताया, कंपनी की भारत में भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है. यहां हमारे इस समय 25 करोड़ सक्रिय यूजर्स हैं. ट्रूकॉलर ने कहा कि वह अनचाहे और स्पैम कॉल-मैसेज से बचाने के लिए अपनी सेवा के मूल पहलुओं पर अब भी केंद्रित है.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment