Truecaller: स्वीडन के कॉलर आइडेंटिटी ऐप ट्रूकॉलर (Truecaller) के यूजर्स की संख्या भारत में 25 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. कंपनी के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (CEO) एलन मामेदी का मानना है कि कंपनी के लिए भारत में अब भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है. उन्होंने कहा कि नए नियमनों के आने के बाद Truecaller की प्राइवेसी फोकस्ड, परमिशन बेस्ड सिस्टम में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. मामेदी ने कहा कि कंपनी भारत में डेटा प्रोटेक्शन के नए नियमों का पालन करेगी और कम्युनिकेशन को सिक्योर और सरल बनाने के लिए सभी उपायों का स्वागत करती है.
truecaller to comply with the new data protection rules in india said there is still scope for growth in the country sbh | भारत में नये डेटा प्रोटेक्शन रूल्स का अनुपालन करेगा Truecaller, कहा
Related articles