Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyTwitter पर आ रहा YouTube जैसा फीचर, Elon Musk ने किया बड़ा...

Twitter पर आ रहा YouTube जैसा फीचर, Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान

Twitter Blue Benefits: एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, वे इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर लगातार नयी-नयी चीजें इंट्रोड्यूस करा रहे हैं. साथ ही साथ वे अपने इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए ट्विटर की कई सर्विसेज पर शुल्क भी लगा चुके हैं. ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक (Blue Tick) के पैसे लग रहे हैं. इसके साथ ही ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेनेवालों को कई तरह की सुविधाएं भी मिलने लगी हैं.

इन सब के बीच, एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए नयी घोषणा की है. एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जिन लोगों के पास ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन है, वो अब ट्विटर पर 2 घंटे तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. यह वीडियो 8 जीबी तक का हो सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि जो लोग ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं, वे अब लंबा वीडियो भी ट्विटर पर शेयर कर पाएंगे.

2 घंटे के वीडियो (8जीबी) अपलोड कर सकते हैं यूजर्स

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि ब्लू टिक वाले सब्सक्राइबर्स वेरिफाइड अकाउंट से अब 2 घंटे के वीडियो अपलोड कर सकते हैं. ट्विटर, अपलोड किये जाने वाले वीडियो फाइल की साइज लिमिट को भी 2 जीबी से बढ़ाकर 8 जीबी किया गया है और अब आईओएस ऐप के जरिये भी वीडियो अपलोड किये जा सकेंगे. नया फीचर आने से ट्विटर पर लंबे वीडियो अपलोड करने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी. ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स 2 घंटे तक का वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे.

आपको बता दें कि ट्विटर ने सबसे पहले पेड सर्विस को अमेरिका, यूनाइडेट किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा में लॉन्च किया. इसके बाद भारत में भी पेड ब्लू टिक सर्विस की शुरुआत हुई. ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन के लिए मोबाइल यूजर्स को भारत में हर महीने लगभग 900 रुपये चुकाने होते हैं.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment