Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyUlefone Note 16 Pro price 140 dollar with 16GB ram 4400mah battery...

Ulefone Note 16 Pro price 140 dollar with 16GB ram 4400mah battery 50MP camera launched features more

स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी Ulefone ने अपना नया हैंडसेट Ulefone Note 16 Pro लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को रग्ड स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है जो कि बजट में आता है। यानि कि कम दाम में कंपनी ने एक दमदार और मजबूत फोन पेश किया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसकी कीमत और अन्य फीचर्स की पूरी जानकारी यहां दी जा रही है। 
 

Ulefone Note 16 Pro price

Ulefone Note 16 Pro की कीमत 139.99 डॉलर (लगभग 11,500 रुपये) है। जैसा कि पहले बताया गया है, यह एक बजट रग्ड स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को Ulefone की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। 
 

Ulefone Note 16 Pro Specifications

Ulefone Note 16 Pro में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। इसके साथ में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा इसमें रैम एक्सपेंशन फीचर भी दिया गया है। जिससे यह स्टोरेज में से 8 जीबी तक स्पेस को रैम की तरह इस्तेमाल कर सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा दिया गया है जिसमें Samsung ISOCELL JN1 सेंसर लगा है। 

फोन में 4,400mAh की बैटरी मिलती है जो मध्यम इस्तेमाल में डिवाइस को एक पूरे दिन तक चला सकती है, जैसा कि कंपनी की ओर से कहा गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक भी मिल जाता है। यह माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी सपोर्ट करता है। जिसकी मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 OS के साथ आता है। जैसा कि पहले बताया गया है, यह रग्ड स्मार्टफोन है। जिसके चलते इसमें शॉक प्रूफ चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। फोन को IP68 रेट किया गया है। यह 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में काम कर सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment