Viral Video: राजस्थान के उदयपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक नयी कार को गधों से खिंचवाने का है. दरअसल, उदयपुर के सुंदरवास क्षेत्र निवासी शंकरलाल ने दो महीने पहले अपने नजदीकी शोरूम से 17.50 लाख रुपये में एक एसयूवी कार खरीदी. इसका अभी रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया है.
कुछ ही दिन में नयी कार में आयी खराबी
नयी कार में कुछ ही दिन में तकनीकी खामी आ गई और यह अपने आप बार-बार बंद होने लगी. कार के मालिक का कहना है कि उसने इसकी जानकारी शोरूम प्रबंधन को भी दी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इस पर वह अनूठा विरोध दर्शाने के लिए लाखों की इस कार को गधों से खिंचवाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ शोरूम लेकर पहुंच गये.