Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyVivo Launched Y78+ 5G with 50 Megapixel Primary Camera

Vivo Launched Y78+ 5G with 50 Megapixel Primary Camera

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने नया स्मार्टफोन Vivo Y78+ लॉन्च किया है। इसमें Snapdragon 695 SoC और 12 GB का RAM है। इसे चीन में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के अन्य मार्केट्स में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Vivo Y78+ के 8 GB + 128 GB के वेरिएंट का प्राइस CNY 1,599 (लगभग 19,000 रुपये) से शुरू होता है। इसके 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,799 (लगभग 21,300 रुपये) और  12 GB + 256 GB का CNY 1,999 (लगभग 23,700 रुपये) है। इसे Azure, Warm Sun Gold और Moon Shadow Black के तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री चीन में 26 अप्रैल से Vivo के ई-स्टोर के जरिए शुरू होगी। 

Vivo Y78+ 5G के स्पेसिफिकेशंस

डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। यह Android 13 पर बेस्ड OriginOS 3 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और USB Type-C पोर्ट हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इस स्मार्टफोन का आकार 164.24 × 74.79 × 7.89 mm और वजन 177 ग्राम का है। 

पिछले सप्ताह Vivo ने अपने Pad 2 टैबलेट को लॉन्च किया था। इसमें MediaTek Dimensity 9000 SoC के साथ 12 GB का RAM है। इसका 12.1 इंच LCD डिस्प्ले 2.8 K रिजॉल्यूशन और 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Vivo Pad की जगह लेगा। कंपनी ने Pad 2 को चीन में लॉन्च किया है। इसके 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 2,499 (लगभग 29,800 रुपये) है। यह क्लीयर सी ब्लू, फार अवे माउंटेशन ऐश/ग्रे और नेबुला पर्पल कलर्स में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस टैबलेट को अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी नहीं दी है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment