Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyVivo V29 Lite with 5000mah battery 8gb ram 64MP camera tipped to...

Vivo V29 Lite with 5000mah battery 8gb ram 64MP camera tipped to launch june more details

Vivo के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V29 Lite के बारे में लीक्स सामने आने लगे हैं। कंपनी इस सीरीज को पेश करने की तैयारी में दिख रही है। कहा जा रहा है कि जून में इसे लॉन्च किया जा सकता है। एक ताजा अपडेट में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन पता चले हैं। यहां पता चलता है कि इसमें आकर्षक स्पेक्स कंपनी दे सकती है। मसलन, Qualcomm Snapdragon चिपसेट इसमें हो सकता है। साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले भी बताया गया है। आइए जानते हैं संबंधित डिटेल्स। 

Vivo V29 Lite कंपनी का अगला स्मार्टफोन बताया जा रहा है जो Vivo V29 सीरीज का हिस्सा हो सकता है। इस फोन को लेकर एक टिप्स्टर ने स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने 91 मोबाइल्स के साथ मिलकर खुलासा किया है कि फोन में 6.78 इंच डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। इसका रिजॉल्यूशन फुलएचडी प्लस बताया गया है। यह एक AMOLED पैनल होगा, ऐसा कहा गया है। फोन में Qualcomm का Snapdragon 695 चिपसेट देखने को मिल सकता है। जिसके साथ में Adreno GPU की पेअरिंग आने की बात कही गई है। 

Vivo के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में प्रोसेसर को 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है। हालांकि स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी इसमें देखने को मिल सकता है। यह डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 के साथ आ सकता है। कैमरा की बात करें तो, इसमें 64MP का मेन कैमरा रियर में देखने को मिल सकता है। 

दरअसल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा बताया गया है। 64 मेगापिक्सल लेंस के साथ इसमें दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का बताया गया है और तीसरा सेंसर भी 2 मेगापिक्सल का होगा जो कि डेप्थ शूटर बताया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस में फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, दो SIM, Wi-Fi, Bluetooth, और एक USB Type-C पोर्ट देखने को मिल सकता है। पावर के लिए डिवाइस में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही Vivo V27 सीरीज को लॉन्च किया था। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment