Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyVivo X Fold 2 और Vivo X Flip हुए लॉन्च, 50 मेगापिक्सल...

Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip हुए लॉन्च, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 12GB RAM के साथ धांसू हैं फीचर्स

Vivo ने चीनी बाजार में शुक्रवार को दो नए स्मार्टफोन Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip लॉन्च किए हैं। फोल्डेबल रेंज में आने वाले ये दो स्मार्टफोन 12GB RAM के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस हैं। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री चीन में जल्द ही शुरू होगी। यहां हम आपको Vivo के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip की कीमत और उपलब्धता

Vivo X Fold 2 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंटं की कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,07,500 रुपये) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,19,400 रुपये) है। कलर ऑप्शन के तहत यह फोन शेडो ब्लैक, चाइना रेड और एजुरे ब्लू में उपलब्ध है।

Vivo X Flip के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंटं की कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,699 (लगभग 80,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन डायमंड ब्लैक, लिंज पर्पल और सिल्क गोल्ड जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 
Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip की बिक्री चीन में 28 अप्रैल, 2023 से शुरू हो रही है। Vivo ने फिलहाल इन दोनों फोन के भारत में आने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
 

Vivo X Fold 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Vivo X Fold 2 में 8.03 इंच E6 AMOLED LTPO इनर डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1916 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं इसके आउटर में 6.53 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2520 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,600 nits तक है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3 पर काम करता है। Vivo X Fold 2 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में अधिकतम 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज है।

कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। Vivo X Fold 2 में 4,800mAh की बैटरी है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.3 LE, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
 

Vivo X Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Vivo X Flip में 6.74 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2520 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं 3 इंच की आउटर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 682 x 422 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3 पर काम करता है। वीवो के इस फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के लिए Vivo X Fold में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है।

Vivo X Flip में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। X Flip में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 4,400mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.3 LE, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment