टेक आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X90 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इनमें से एक 8 जीबी रैम और दूसरा 12 जीबी रैम के साथ आ सकता है. इसमें 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 59,999 हजार और 12 जीबी रैम मॉडल का दाम 63,999 रुपये हो सकता है. वहीं, Vivo X90 Pro की कीमत 84,999 रुपये हो सकती है. खबर है कि यह सिर्फ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आयेगा. बताया जा रहा है कि वीवो इन दोनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च ऑफर्स के साथ उतारेगी.
vivo x90 x90 pro price leak before india launch on 26 april know details here rjv
Related articles