Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyVivo Y78 with 4900mAh battery upto 16GB ram 50MP dual camera spotted...

Vivo Y78 with 4900mAh battery upto 16GB ram 50MP dual camera spotted TENAA more details

Vivo का अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y78 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। फोन को हाल ही में ताइवान की सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। अब यह स्मार्टफोन चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर भी नजर आया है। हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि फोन में 5000एमएएच बैटरी होगी और यह कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। अब लेटेस्ट लिस्टिंग अपडेट में इस फोन के और कौन से मेन स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं, चलिए आपको बताते हैं। 

Vivo Y78 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। कंपनी की Y सीरीज का यह मिडरेंज स्मार्टफोन हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है। फोन को अब चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर भी देखा गया है। यहां पर इस फोन के कई स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। इसस पहले आई रिपोर्ट्स में फोन के अंदर 6.64 इंच डिस्प्ले बताया गया था। यह एक FHD+ डिस्प्ले बताया गया है। 

लेटेस्ट लिस्टिंग में फोन के कुछ और स्पेसिफिकेशंस सामने आते हैं। इसमें 2.2GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर बताया गया है। यह Snapdragon 695 के साथ आ सकता है। इसमें 6GB से लेकर 16GB तक के रैम ऑप्शन बताए गए हैं। फोन में 512GB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। यह माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी सपोर्ट करेगा, ऐसा कहा गया है। इसकी बैटरी कैपिसिटी यहां पर 4900mAh मेंशन की गई है, जबकि इससे पहले आई रिपोर्ट में यह 5000mAh बताई गई थी। 

कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो इसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का बताया गया है। जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल का एक सेकंडरी लेंस भी देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए यह फोन फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। इसमें Android 13 OS आउट ऑफ द बॉक्स देखने को मिल सकता है। इसके डाइमेंशन 164.05 x 76.17 x 7.98mm हैं और वजन 190 ग्राम बताया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment