EVs in India with Over 400 km Claimed Range: देश में इलेक्ट्रिक कार्स का मार्केट काफी तेजी से बड़ा हो रहा है. कस्टमर्स अब फ्यूल पर चलने वाली गाडियों को छोड़ इलेक्ट्रिक कार्स की तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं. इलेक्ट्रिक कार्स के प्रति लोगों के रुझान को देखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनी इसमें निवेश करना चाहती है और ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑप्शन भी पेश कर रही है. फ्यूल से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार्स की तुलना में इलेक्ट्रिक कार्स के कई फायदे हैं. पर्यावरण के लिहाज से अगर देखा जाये तो भी इलेक्ट्रिक कार्स को बेहतर माना जाता हैं. ऐसे में अगर आप भी आने वाले समय में एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको उन कार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आपको सिंगल चार्ज में 400 से ज्यादा किलोमीटर की रेंज मिल जाती है.
Volvo XC40 Recharge EV
हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Volvo की XC 40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार है. यह देश की पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार ही जिसे जिसे पूरी तरह से यहीं असेम्ब्ल किया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 78 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है और कंपनी की माने तो सिंगल चार्ज में इसे 418 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं. इस इलेक्ट्रिक कार में ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स को इस्तेमाल किया गया है. यह मोटर 408bhp की पावर और 660nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता हैं. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 57 लाख रुपये रखी है.
Volvo C40 Recharge
कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को कुछ ही समय में भारत में लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की मानेें तो यह XC 40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार की ही कूपे वर्जन है. Volvo की तरफ से यह भारत में लॉन्च की जाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. फिलहाल कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और रेंज से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि इस कार को एक बार चार्ज कर आप 400 से ज्यादा किलोमीटर तक चला सकेंगे.
Kia EV6
किआ की तरफ से पेश की जाने वाली यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. रेंज के मामले में यह इलेक्ट्रिक कार काफी जबरदस्त है क्योंकि, कंपनी ने इसमें एक बड़े 77.4 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है और यह कार सिंगल चार्ज में 528 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखती है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती कीमत 60 लाख रुपये रखी है. बता दें इस कार में आपको रियर व्हील ड्राइव मोटर और ऑल व्हील ड्राइव मोटर का ऑप्शन मिल जाता है. इसके रियर व्हील ड्राइव मोटर 229hp की पावर और 350nm की टॉर्क जबकि, इसका ऑल व्हील ड्राइव मोटर 325hp की पावर और 625nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
Hyundai Ioniq 5
हमारी सी लिस्ट में हुंडई की Ioniq 5 EV भी मौजूद है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 485 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. Hyundai ने इस कार की शुरूआती कीमत 45 लाख रुपये रखी है. जानकारी एक लिए बता दें इस कार में 800V फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इसे महज 18 मिनट में 0 से लेकर 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
Hyundai Kona EV
Hyundai Kona EV की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें एक 39.2 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. वहीं, कंपनी की अगर माने तो सिंगल चार्ज में इसे 452 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यह रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित की जा चुकी हैं। इस इलेक्ट्रिक कार का मोटर 136Ps की पावर और 395nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
Tata Nexon EV Max
हमारी इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर Tata की Nexon EV Max है. कंपनी ने इसमें 40.5 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. वहीं, बात करें रेंज की तो आप इसे सिंगल चार्ज में 437 किलोमीटर तक चला सकेंगे। Nexon EV Max के पावर आउटपुट की अगर बात करें तो इसका इलेक्ट्रिक मोटर 143 Ps की पावर और 250nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता हैं. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये रखी है.