Thursday, June 8, 2023
Google search engine
HomeTechnologywhatsapp introduced new chat lock feature now you can lock your personal...

whatsapp introduced new chat lock feature now you can lock your personal chats know how to use this feature sbh

WhatsApp Chat Lock Feature: जाने-माने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप ने अपने फीचर्स की लिस्ट में अब चैट लॉक फीचर को जोड़ने की घोषणा की है. इस फीचर के बीटा वर्जन को कंपनी बीते काफी लंबे समय से टेस्ट भी कर रही थी. लंबे समय से टेस्ट किये जाने के बाद अब कंपनी ने इसे यूजर्स के लिए अवेलेबल करा दिया है. इस फीचर को लाने के पीछे कंपनी का मकसद यूजर्स के चैट्स को और भी सिक्योर बनाना है. जानकारी के लिए बता दें प्लैटफॉर्म पर पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सपोर्ट मिल जाता है. बता दें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सपोर्ट मिलने के बावजूद भी अगर किसी के हाथ हमारा स्मार्टफोन लग जाए तो वह हमारा चैट आसानी से खोल सकता है और सभी मैसेजेस पढ़ भी सकता है. लेकिन, इस नये सिक्योरिटी फीचर की मदद से अब ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा. इस फीचर की मदद से अब आप किसी भी इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकेंगे.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment