Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyXiaomi 13 Ultra Review: 50MP के चार कैमरा, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला...

Xiaomi 13 Ultra Review: 50MP के चार कैमरा, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला धाकड़ स्मार्टफोन

Xiaomi 13 Ultra Price: शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra पेश कर दिया है. कंपनी ने इस फोन के कैमरे पर काफी काम किया है. हैंडसेट में Leica ब्रांडिंग के साथ 50MP के चार कैमरा लेंस दिये गए हैं. साथ ही, फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे फीचर्स के बारे में-

Xiaomi 13 Ultra फोन को चीन में लॉन्च किया गया है. इस फोन की खासियत यह है कि फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC और 2K 12-बिट डिस्प्ले के साथ आता है. फोन के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. फोन की कीमत आईफोन 14 के आसपास है. यह Leica-ट्यून्ड कैमरों के साथ हाई-एंड कस्टम Summicron लेंस से लैस है. इसकी कीमत लगभग 71,600 रुपये से शुरू होती है.

Xiaomi 13 Ultra के खास फीचर्स क्या हैं ?

शाओमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ड्यूल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 6.73 इंच AMOLED WQHD+ (3200 x 1440) डिस्प्ले दी गई है. इसमें रिफ्रेश रेट 120Hz तक और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है. यह एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है. यह 16GB तक LPPDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है. यह फोन 4nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट से लैस है. इसमें Adreno 740 GPU दिया गया है.

Xiaomi 13 Ultra में Leica-ट्यून्ड रियर क्वाड कैमरा यूनिट दी गई है. इसमें 50 मेगापिक्सल का 1 इंच IMX989 सेंसर दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन IMX858 सेंसर शामिल हैं. कैमरे 6 अलग-अलग फोकल लेंस के साथ आते हैं. इसमें Leica के कस्टमाइज्ड Summicron लेंस दिये गए हैं. फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कैमरा सेटिंग्स में एक फास्ट शॉट मोड भी है, जो स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है. शाओमी के इस फोन में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन धूल और पानी के रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग और बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.

Xiaomi 13 Ultra की कीमत क्या है ?

शाओमी का यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. यह हैंडसेट तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आया है. फोन का 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) में आया है. फोन का 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट CNY 6,499 (लगभग 77,500 रुपये) में मिलेगा. वहीं, फोन का 16GB + 1TB स्टोरेजवाला टॉप वेरिएंट CNY 7,299 (लगभग 87,000 रुपये) में खरीद के लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल, चीन के बाजार में लॉन्च किया गया यह हैंडसेट भारत में कब तक लॉन्च होगा, इसके बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment