Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyXiaomi 13 Ultra with 50MP quad leica camera Snapdragon 8 Gen 2...

Xiaomi 13 Ultra with 50MP quad leica camera Snapdragon 8 Gen 2 SoC launch 18 april claim last upto 60 minutes in 1 percent battery

Xiaomi 13 Ultra के बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी ने हैरान करने देने वाला दावा किया है। Xiaomi ने दावा किया है कि उसका अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra सिर्फ 1% बैटरी में भी 60 मिनट तक चल सकता है। जबकि आमतौर पर देखने में आता है कि 10% बैटरी चार्जिंग रह जाने के बाद फोन कुछ ही मिनटों के अंदर बंद हो जाता है। लेकिन शाओमी का ये फोन 1% बैटरी में भी 1 घंटे तक चलता रहने के लिए दावा किया गया है। इसके पीछे कंपनी ने कौन सी तकनीक बताई है, आइए जानते हैं। 

Xiaomi 13 Ultra फोन लॉन्च में अब बहुत समय नहीं रह गया है। शाओमी 13 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च 18 अप्रैल को होने जा रहा है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके खास चार्जिंग फीचर से पर्दा उठाया है। Mydrivers news के अनुसार, Xiaomi ने एक टीजर के माध्यम से बताया है कि फोन का बैटरी बैकअप बेहद कमाल का होने वाला है, और यह 1% बैटरी में भी 60 मिनट का बैकअप दे सकता है। या फिर 1% बैटरी में 12 मिनट तक कॉल टाइम भी दे सकता है। हालांकि यह केवल तभी संभव होगा, जब फोन बैटरी इमरजेंसी मोड में होगा। इसके पीछे कंपनी की अपनी तकनीक Surge P2 चिप और Surge G1 चिप का इस्तेमाल किया जाना बताया जा रहा है। 

h69ocodo

Photo Credit: news.mydrivers.com

कंपनी ने नई चिप का इस्तेमाल इसमें किया है। हालांकि Surge P1 चिप को कंपनी ने Xiaomi 12 सीरीज में भी इस्तेमाल किया था। अब इसका नया वर्जन Surge P2 कंपनी ने Xiaomi 13 में इस्तेमाल किया है। जबकि Surge G1 चिप एक नया चिप है, जिसके बारे में अभी तक बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। जहां तक Surge P1 की बात है, इसे कंपनी बेहतर हीट मैनेजमेंट और चार्जिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करती है। 

Xiaomi 13 Ultra के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी तक कंपनी बहुत ज्यादा फीचर्स की पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन यह फोन क्वाड रियर कैमरा के साथ बताया गया है। जिसमें मेन लेंस 50MP का Sony IMX989 सेंसर होगा। अन्य सेंसर्स भी 50MP Sony IMX858 के रूप में मौजूद होंगे। फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ आने की बात कही गई है। हाल ही में एक आई एक रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 4,900mAh बैटरी बताई गई है। साथ में 90W फास्ट चार्जिंग भी इस डिवाइस में देखने को मिल सकती है। वहीं, यह 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आ सकता है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कहा गया है कि यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 आधारित MIUI 14 के साथ आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में 6.7 इंच WQHD+ AMOLED डिस्प्ले बताया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment