YouTube Instagram Zee Music Agreement: जी समूह की जी म्यूजिक कंपनी ने ऑनलाइन मंच यूट्यूब और मेटा के साथ लाइसेंस समझौते का नवीनीकरण करने की घोषणा की है. इस करार के तहत डिजिटल सामग्री का प्रसारण करनेवाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल यूट्यूब एवं मेटा जी म्यूजिक के पास मौजूद 11,000 से अधिक गीतों के संग्रह (कैटलॉग) से संगीत सामग्री ले सकेंगे. इसके अलावा, उपयोगकर्ता यूट्यूब और मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर जी म्यूजिक कंपनी के पूरे कैटलॉग का इस्तेमाल भी कर सकेंगे.
zee music renew licensing agreement with youtube meta rjv
Related articles